एसपी साहब… बीकानेर में आईपीएल पर लग रहे करोड़ों के दांव, यहां-यहां चल रही बड़ी क्रिकेट बुकी, बेखबर है पुलिस

एसपी साहब… बीकानेर में आईपीएल पर लग रहे करोड़ों के दांव, यहां-यहां चल रही बड़ी क्रिकेट बुकी, बेखबर है पुलिस

– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईपीएल सीजन में एक बार फिर क्रिकेट सट्टेबाज सक्रिय हो गए है। क्रिकेट सट्टेबाजों ने बीकानेर को ठीकाना बना रखा है। रोजाना करोड़ों के दांव लगने के बावजूद भी पुलिस इससे बेखबर है। गंगाशहर थाना, कोटगेट, नयाशहर, जेएनवीसी एवं सदर थाना क्षेत्र में बेखौफ क्रिकेट बुकी चल रही है। रोजाना लाखों का क्रिकेट सट्टा लग रहा है। आसपास के जिलों से भी इनकी लाइनें जुड़ी हुई है।

बीकानेर का नाम बदनाम
बीकानेर में सक्रिय नामी सटोरियों के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दो साल पहले ही नोखा के कुख्यात क्रिकेट बुकी झंवर बंधुओं को पकड़ा तब इसका खुलासा हुआ था। अब भी कई बड़े नामी बुकीज शहर में काम कर रहे हैं। पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अनजान बन रही है।

ऐसे लग रहा है क्रिकेट पर सट्टा
क्रिकेट के बड़े सटोरियों ने इंटरनेट और फोन लाइनें ले रखी है। जिनके माध्यम से छोटे सटोरियों को जोड़ रखा है। सूत्रों के अनुसार बड़े सटोरियों को क्रिकेट मैदान में बैठा उनका आदमी हर गेंद की रिपोर्ट देता है। टीवी पर दिखने वाले मैच में और सटोरियों के मैदान में बैठे आदमी की टाइमिंग में अंतर होता है, जो किसी को पता नहीं चलता। इतना ही नहीं सटोरियों ने भी पुलिस से बचाव के लिए अपना पूरा बंदोबस्त कर रखा है।

इनका कहना है :
क्रिकेट सटोरियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को अलर्ट कर रखा है। सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी। क्रिकेट सट्टे में पुलिस अधिकारी-जवान की मिलीभगत पर बख्शा नहीं जाएगा।
– शैलेन्द्रसिंह, एडिशन एसपी, सिटी, बीकानेर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |