
एसपी प्रीति ने थाना प्रभारी को किया निलंबित






हनुमानगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कार्यवाही करते हुए भादरा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कविता पूनिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेशों में विभागीय जांच प्रस्तावित होने का हवाला दिया गया है। जैन ने बताया कि भादरा थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है इसके चलते इनको निलंबित किया गया है निलंबन काल में इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन हनुमानगढ़ ही रहेगा।


