एसपी प्रीति मै’म …बीकानेर में यहां हर घर मिलता है नशा, क्यों डरती है पुलिस इनसे

एसपी प्रीति मै’म …बीकानेर में यहां हर घर मिलता है नशा, क्यों डरती है पुलिस इनसे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस की अनदेखी के चलते पिछले काफी समय से बीकानेर में नशे का अवैध कारोबार पांव पसार रहा है। बिना किसी अंकुश के फल-फूल रहे नशे के अवैध कारोबार से युवा पीढ़ी को नशे की लत पड़ रही है। स्थिति यह है कि नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एमडीवी नगर के बिश्नोई बास में कई घरों में नशा बेचा जा रहा है। दूर-दराज से बड़ी तादाद में लोग नशा खरीदने यहां पहुंच रहे है। खास बात तो यह है कि नशे के आदी लोग ही घर में प्रवेश कर नशा खरीद सकते है। अनजान व्यक्ति को नशा नहीं दिया जाता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नयाशहर पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस पर कार्यवाही नहीं करती है। ना जाने पुलिस यहां जाने से क्यों डरती है ? अब सवाल उठना लाजमी है कि जब बच्चा-बच्चा जान रहा है कि अवैध नशा बेचा जा रहा है तो पुलिस क्यों कार्यवाही नहीं करती है ? क्या पुलिस की मिलीभगत से नशा बेचा जा रहा है ?
खुलासा न्यूज ने पड़ताल की तो सामने आया कि बिश्नोई बास में स्थित कई घरों में डोडा-पोस्त, गांजा, अफीम समेत अन्य मादक पदार्थ आसानी से मिल रहे हैं। डोडा पोस्त 4000 रूपए किलो नशेडिय़ों को बेचा जा रहा है।
अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर तेजतर्रार माने जाने वाली जिले की एसपी प्रीति चन्द्रा क्या एक्शन लेती है ?

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |