
बीकानेर/ एसपी के आदेश हवा-हवाई, कोटगेट रेलवे फाटक से पुलिसकर्मी गायब, व्यवस्था बिगड़ी, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट रेलवे फाटक के पास ट्रेफिक व्यवस्थाएं फिर से गड़बड़ा गई है। एसपी योगेश कुमार के आदेश के बाद पिछले कुछ समय से ट्रेफिक व्यवस्थाएं सही थी। लेकिन इन दिनों एसपी साहब के आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। यहां पुलिसकर्मी भी दिखाई नहीं देते है। ऐसे में कप्तान के आदेश का असर नहीं दिख रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि कप्तान के आदेश के बावजूद भी पुलिसकर्मी पालना नहीं कर रहे है। बता दें कि एसपी योगेश कुमार ने ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कोटगेट रेलवे फाटक के पास पुलिसकर्मी तैनात किए थे। ये पुलिसकर्मी रेलवे फाटक के बंद होने के साथ ही एक्टिव मोड पर आ जाते जिससे व्यवस्था नहीं बिगड़ती। एसपी की इस पहल को खूब सराहना भी मिली थी थी लेकिन अभी वापिस व्यवस्था पुराने ढरें पर आ गई। पुलिसकर्मी वापिस आस-पास की दुकानों पर बैठे रहते हैं।


