एसपी मेडिकल कॉलेज को मिला सर्विस एक्सलेंस अवॉर्ड

एसपी मेडिकल कॉलेज को मिला सर्विस एक्सलेंस अवॉर्ड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर को सर्वाइकल कैंसर की द्वितीयक रोकथाम की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उपलक्ष पर सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया है। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि महिलाओं में महिलाओं में अधिकतर होने वाले सर्वाइकल कैंसर रोग की पूर्व जांच एवं रोकथाम को लेकर दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कॉलेज में गायनी विभाग की डॉक्टर सुषमा गौड़ को यह अवॉर्ड डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक जन स्वा. द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाती कोचर ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर रोकथाम प्रोग्राम की नोडल ऑफिसर डॉ. सुषमा गौड प्रतिमाह 400 महिलाओं की कैंसर की जांच करती है जो कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान नर्सिग इंचार्ज बबीता का विशेष सहयोग रहा । इस उपलब्धि पर प्रसूती रोग विभाग की पूरी टीम को प्राचार्य डॉ. सोनी ने अपने कक्ष में बुलकार कर बधाई दी। इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर अनिता पारीक, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. स्वाती कोचर, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. हरीश, डॉ. गौतम लूणिया आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |