
एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, सीओ व थानाधिकारियों से कहा- परिवादियों की सुनवाई संवेदनशील होकर करें, साइबर फ्रॉड के मामलों में चलेगा अभियान






खुलासा न्यूज बीकानेर। शुक्रवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा सदर थाना स्थित पुलिस सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में सौरम तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक शहर, कैलाशसिंह सान्दू, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, विशाल जांगिड़ आई.पी.एस. (प्रो.) सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, ओमप्रकाश, अति. पुलिस अधीक्षक, PPSK, विनोद कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, SIUCAW बीकानेर, खान मोहम्मद, अति. पुलिस अधीक्षक, Cyber, बीकानेर के अलावा जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण / थानाधिकारीगण की उपस्थिति रही है। अपराध गोष्ठी के दौरान कावेन्द्रसिंह सागर द्वारा जिले की अपराध प्रवृत्ति, चुनौतियों एवं उनके समाधान एवं घटित अपराधों सहित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाकर थानावार व शीर्षकवार अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा की जाकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जावें। जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान व उसके बाद भी प्रभावी व निरंतर कार्यवाही की जावे। जिले में संचालित ड्रग्स हेल्पलाईन का आमजन में ज्यादा से ज्यादा प्रचार व प्रसार किया जावे। रात्रि 08.00 बजे के बाद शराब की बिकी पर अंकुश रहेगा, थानाधिकारी इस पर विशेष ध्यान देवें । शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही की जावें, क्योंकि इन्ही वाहन चालकों द्वारा घातक सड़क दुर्घटनाऐं कारित की जा रही है। अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे एवं अन्य विभागों के साथ संयुक्त दल बनाकर कार्यवाहियां की जावे। समस्त वृत्ताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण परिवादियों की सुनवाई संवेदनशील होकर करना सुनिश्चित करें।
अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध अन्य विभागों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाकर प्रभावी एवं सार्थक कार्यवाही अमल में लाई जावें जिससे अवैध अमल खनन व निर्गमन पर रोक लगाई जा सके।
परिवादियों की सुनवाई कर परिवादों का समयबद्ध निस्तारण किया जावे ।
साईबर फ्रॉड के मामलों में जिले की हेल्पलाईन 7877045498 पर प्राप्त शिकायतों एवं साईबर काईम पोर्टल/1930 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु दिनांक 15.04.2025 से 15.05.2025 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
संगठित अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हेतु अपराधियों द्वारा गैर-कानूनी धन्धों द्वारा अर्जित सम्पति का चिन्हिकरण किया जाकर सम्पति सीज की कार्यवाही अमल में लाई जावे।
सोलर प्लांटों में चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश हेतु विशेष एवं प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे ।


