एसपी ने थानाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश, किसी भी हालात में नशे की तस्कारी पर लगाओं रोक

एसपी ने थानाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश, किसी भी हालात में नशे की तस्कारी पर लगाओं रोक

एसपी ने थानाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश, किसी भी हालात में नशे की तस्कारी पर लगाओं रोक
बीकानेर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार मिल रही हेरोइन और तस्करी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट है। बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बॉर्डर स्थित थानों का निरीक्षण कर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
एसपी रविवार को खाजूवाला सीओ सर्किल के खाजूवाला, पूगल, दंतौर और छतरगढ़ पुलिस थानों में पहुंचे। इन थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों में नशे की सामग्री के तस्करी मामलों की रिपोर्ट ली। इस दौरान रुटीन निरीक्षण भी किया गया। खाजूवाला में पिछले दिनों एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था, जिसके बाद करीब 11 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ के साथ मिलकर तस्करी पर अंकुश लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
स्पेशल टीम बनाकर करेंगे कार्रवाई
संदिग्ध गतिविधियां हो तो ग्रामीणों को पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए। इस दौरान एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ विनोद कुमार, खाजूवाला एसएचओ बलवंत कुमार, दंतौर एसएचओ जेठाराम, पूगल एसएचओ धर्मेंद्र सिंह,छतरगढ़ एसएचओ संदीप भी मौजूद रहे।
एसपी सागर ने बताया- खाजूवाला थाने में नफरी की कमी और दोनों गाडिय़ों के कंडम होने के बारे में जानकारी मिली है, उसको पूरा करने का प्रयास होगा। खाजूवाला क्षेत्र में रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकानें खुली रहने सहित कई मुद्दों पर निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से जिप्सम, अफीम, हेरोइन जैसी गतिविधियों को देखते हुए स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |