
नए साल की पहली क्राइम मीटिंग में एसपी दिए दिशा निर्देश, बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को किया पुरस्कृत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नए साल की पहली क्राइम मीटिंग आज पुलिस कंट्रोल रूप में हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एडीशनल एसपी शहर व ग्रामीण सहित तमाम सीओ व एसएचओ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नए साल की पहली क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डीजीपी के निर्देशानुसार जो पुलिस की जो प्राथमिकताएं तय हुई उस पर चर्चा की गई। अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। साथ ही साथ जनवरी माह में पुलिस द्वारा चलाये गए वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि जिले में चोरी की वारदातों को रोकने और उनका पर्दाफश करने के लिए पुसि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। एसपी ने बताया की पिछले साल बतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत भी किया गया है।


