
सीएम के बीकानेर दौरे को लेकर एसपी- कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा





सीएम के बीकानेर दौरे को लेकर एसपी- कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा
बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा पर डटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोडेवाला चौकी पहुंच रहे हैं। इसी यात्रा की तैयारी को लेकर न सिर्फ बीएसएफ बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी जुट गए हैं। वहीं भाजपा नेता भी इस यात्रा को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयपुर से खाजूवाला की इस पोस्ट पर पहुंचेंगे और यहीं से वापस रवाना हो जाएंगे। वो बीकानेर शहर में नहीं आएंगे।
कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यात्रा की तैयारी की समीक्षा करने जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सिंह सागर और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल कोड़ेवाला पोस्ट पर पहुंचे। ये भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट है।
जवानों से मुलाकात करेंगे सीएम
इस दौरान बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी अजय लूथरा कोडेवाला चौकी पहुंचे। बॉर्डर पर हेलीपैड बनाया गया है। इसी हेलीपेड पर 14 अगस्त को मुख्यमंत्री उतरेंगे। वे सीधे इस पोस्ट पर आएंगे। जहां बीएसएफ के जवानों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ संवाद भी होगा। जवान भी अपनी स्थितियों के बारे में बता सकेंगे।
विधायक डॉ. विश्वनाथ ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, खाजूवाला एसडीएम पंकज गढ़वाल, तहसीलदार कमलेश सिंह महेरिया, सीओ अमरजीत चावला भी मौजूद रहे।

