[t4b-ticker]

एसपी ने बदले तीन थानाधिकारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने रविवार को एक आदेश निकाल जिले के कई थानों के थानाधिकारी बदले है। जिसमें भजनलाल को छत्तरगढ़, पूगल में पवन सिंह व नापासर में लक्ष्मण सुथार को थानाधिकारी लगाया है। बता दें कि लंबे समय बाद में जिले में थानाधिकारी बदले गए है। संभावना है आने वाले दिनों में और थानाधिकारी बदले जाएंगे।

Join Whatsapp