Gold Silver

एसपी चन्द्रा ने थानाधिकारियों को दी ये हिदायतें,पहली ही बैठक में दिखी एक्टिव मोड में

अदम गिरफ्तार मुल्जिमों को सूचीबद्ध कर न्यायालय में करें पेश
खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुराने प्रकरणों में अदम गिरफ्तार मुल्जिमों को सूचीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश थानाधिकारियों को दिए गये। सदर थाना के सभागार में आईजी प्रफुल्ल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने कहा कि जिले में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर जो गंभीर अपराधों में लिप्त है,उनकी हिस्ट्रीशीट के बारे में जानकारी करने तथा उनकी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। चन्द्रा ने कहा कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिये रात्रिकालीन गश्त की जाएं। उन्होनें वृताधिकारियों व थानाधिकारियों को सायंकालीन पैदल गश्त करने के आदेश भी दिए। इस दौरान एसपी ने चोरी के अपराधों पर रोकथाम के लिये कारगर व सख्त रात्रिकालीनी पैदल गश्त करने, नाकाबंदी दल को ब्रीफ करने,अवैध मादक पदार्थ,अवैध हथियारों की रोकथाम के लिये टीम बनाकर कार्यवाही करने,सप्लार्यर को नामजद करने,पुलिस प्राथमिकता 2021 का गंभीरता से पालन करने,जुआ-सट्टा,भूमाफियों,संगठित अपराधों करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कही। एसपी ने जनवरी में इस संबंध में विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा क ार्यवाही करने तथा जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये प्रत्येक थाना क्षेत्र में जनजागरूकता के लिये बार्ड लगवाने के निर्देश भी दिए गये है। चन्द्रा ने इसी माह में थाने के मालखाने आईटमों,स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों के निस्तारण के संबंध में अभियान चलाकर अधिकाधिक निस्तारण करने तथा सक्रिय व हार्डकोर अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक-राज पासा के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
एटीएम-बैंक में लगे गार्डों की बनाएं सूची
प्रीति चन्द्रा ने थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने थाना इलाके में स्थित मंदिरों,बैंक व एटीएम केन्द्र पर लगे गार्ड तथा उपलब्ध कैमरों की सूचियां तैयार कर बीट बुक में अंकित करने की बात कही।
साईबर अपराधों की हो रोकथाम
पुलिस अधीक्षक ने अपनी पहली अपराध गोष्ठी के दौरान जिले में अपराधों की रोकथाम,गश्त व्यवस्था को मजबूत करने,अपराधियों के विरूद्व प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करने,महिला एवं बालकों के विरूद्व अपराधों की रोकथाम,संपति व साईबर अपराधों की रोकथाम करने,माफियों तथा संगठित अपराधियों के विरूद्व सख्त एवं प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने तथा यथाशीघ्र प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश भी दिए।

Join Whatsapp 26