Gold Silver

लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर एसपी आए अलर्ट मोड पर, बनाई नई व्यवस्था, इन जगहों पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी गश्त

बदमाशों के आए सख्ती से पेश
लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर एसपी आए अलर्ट मोड पर, बनाई नई व्यवस्था, इन जगहों पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी गश्त
बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह आए अलर्ट मोड पर और शहर की गश्त व्यवस्था में परिवर्तन किया है। एसपी कावेन्द्रसिंह सागर का कहना हे कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा और बदमाशों पर सख्ती के लिए फिक्स पिकेट्स, सायंकालीन और रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल शहर में गश्त पर रहेंगी।
नशे पर लगाम प्राथमिकता होगी। भुट्टों का चौराहा इलाके के अलावा अन्य स्थान चिह्नित किए गए हैं। देर रात तक चाय की दुकानों, डेयरी बूथ पर बेवजह लोगों का जमावड़ा नहीं रहने देंगे। पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे गश्त में किसी भी तरह की कोताही न बरतें।
छेड़छाड़ रोकने के लिए गश्त करेंगे महिला यूनिट के 9 शक्ति दल
बीकानेर शहर में प्रवेश करने वाले पांच रास्तों पर नाके लगाकर चेकिंग की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। शहर में बदमाशों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 29 फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए महिला पेट्रोलिंग यूनिट गश्त की शक्ति टीमों को सक्रिय कर फील्ड में उतारा गया है।
बीकानेर जिले में पुलिस महकमे के नए कप्तान ने अपनी फिल्डिंग जमा दी है। च्आमजन में विश्वास और बदमाशों में खौफज् की थीम पर पूरे शहर में स्थान चिह्नित कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके लिए 29 फिक्स पिकेट्स बना दी गई है। शाम को 6 से रात 10 बजे तक सायंकालीन गश्त शुरू की गई है जिसमें पुलिस थानों के एसएचओ खुद अपने-अपने इलाकों में पैदल गश्त करेंगे।
महिलाओं से छेड़छाड़, छीनाझपटी और फब्तियां कसने की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पेट्रोलिंग यूनिट के 9 शक्ति दल बनाए गए हैं। इसमें शामिल महिला कांस्टेबल पूरे शहर में स्कूटी पर गश्त करेंगी और बदमाशों पर नजर रखेंगी। इसके अलावा हाइवे पर पांच ऐसी जगह स्थाई रूप से नाके लगाए गए हैं जहां से शहर में प्रवेश किया जाता है और बाहर निकला जाता है।
इन नाकों पर एक एएसआई या हेड कांस्टेबल के साथ पांच कांस्टेबल तैनात रहेंगे जो 24 घंटे नाकाबंदी करेंगे। शहर और ग्रामीण इलाकों में रात को 11 बज से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था की गई है। गश्त को प्रभावी बनाने के लिए जनरल चेकिंग अधिकारी भी लगाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था का प्रभारी एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और ग्रामीण इलाकों में एएसपी ग्रामीण कैलाशसिंह सान्दू को बनाया गया है।
कौन से थाने में कहां रहेगी फिक्स पिकेट्स
कोटगेट : रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 5 चौराहा, गोगागेट, शार्दुलसिंह सर्किल, फड़बाजार, रानीबाजार चौराहा।
कोतवाली :जेल रोड, बीकाजी की टेकरी, बड़ा बाजार, मोहता चौक।
नयाशहर : कोठारी अस्पताल, परशुराम द्वार, करमीसर तिराहा।
मुक्ताप्रसाद नगर : तनेजा स्टोर, पंडित धर्मकांटा के सामने, रामपुरा बस्ती मेन बाजार।
सदर : जूनागढ़ के सामने, भुट्टों के बास वाली गली महिला हॉस्टल के पीछे केके रेस्टोरेंट।
जेएनवीसी : सोफिया स्कूल तिराहा, नागणेचीजी मंदिर, मूर्ति सर्किल, गौतम सर्किल।
गंगाशहर : गंगाशहर मेन बाजार, पुराना बस स्टैंड, राजकीय करणानी बाउमावि, कोचर सर्किल।
बीछवाल : लालगढ़ रेलवे स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, गांधी कॉलोनी।

Join Whatsapp 26