‘अनलॉक’ बीकानेर को फिर ‘लॉक’ करने की उठ रही आवाज

‘अनलॉक’ बीकानेर को फिर ‘लॉक’ करने की उठ रही आवाज

बीकानेर। जिले में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से एक बार फिर से सख्त लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। आमजन से लेकर सोशल मीडिया तक में लोग कोरोना को काबू में करने के लिए सख्त लॉकडाउन की आवाज बुलंद कर रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ थमने के बजाये लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े से लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्र मितों की संख्या से अब लोग प्रशासन व सरकार से एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की बात कर रहे है। दरअसल, जिले पिछले एक पखवाड़े के आंकड़ों को उठाकर देखें तो तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाती है। इस दौरान 200 से ज्यादा रोगी संक्रमण की जद मे आ चुके है। वहीं 19 मरीजों ने अब तक इस संक्रमण से दम तोड़ दिया है।
लॉक डाउन की छूट बनी मुसीबत
केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन में शर्त के साथ दी गई छूट भारी पड़ती नजर आ रही है। आम लोगों में यही चर्चा है कि जब मरीज कम थे तब लॉक डाउन की सख्ती दिखाई और अब मरीज बढ़ रहे हैं तो सरकार लॉक डाउन में छूट पर छूट दे रही है। नए कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे का एक बड़ा कारण भी लॉक डाउन में छूट को ही माना जा रहा है।
एक बार फिर हो सख्त लॉकडाउन
केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन में शर्त के साथ दी गई छूट भारी पड़ती नजर आ रही है। आम लोगों में यही चर्चा है कि जब मरीज कम थे तब लॉक डाउन की सख्ती दिखाई और अब मरीज बढ़ रहे हैं तो सरकार लॉक डाउन में छूट पर छूट दे रही है। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका का कहना है कि सरकार को एक बार फिर से सख्त लॉकडाउन लगा देना चाहिए। क्यो ंकि आमजन किसी भी प्रकार से लॉकडाउन की सरकारी एडवाजरी की अनुपालना नहीं कर रहे है। समाजसेवी अनवर अजमेरी का कहना है कि सरकार जल्द कि सख्त कदम नहीं उठाएगी तो संक्रमण और ज़्यादा फैलता जाएगा। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यूजर्स एक बार फिर सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू करने की पैरवी कर रहे हैं। यूजर मोहित सिंह राजपूत कहते हैं कि सबसे पहले बिना वजह बाहर घूमना बंद करो,बाहर रास्ते पर खड़े होकर कचोरी खाना बंद करो,पिचका खाना बंद करो,भीड़-भाड़ करना बंद करो। तब जाकर बीकानेर में कोरोना खत्म होगा। खुलासा के पाठक मनोज व्यास का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से सम्पूर्ण साप्ताहिक लॉकडाउन की आवश्यकता है। स्कूली छात्र मो अब्दुला ने जिला कलक्टर से बीकानेर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उसका कहना है कि दिनों दिन पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। अब हालात बिगडऩे लगे है,इसको रोकना है तो जनता कफ्र्यू जरूरी है। शिक्षक सतीश चन्द्र व्यास ने भी जिला प्रशासन से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये गंभीरता दिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा जिस तरह जिला प्रशासन से लॉकडाउन के दौरान बेहतर काम किया है। उसी तरह अब प्रशासन को इसको लेकर सख्त रवैया अपनाना चाहिए।
ये है पिछले एक पखवाड़े के हालात
19 जून को 29
20 जून को 8
22 जून को 7
23 जून को 2
24 जून को 14
25 जून को 21
26 जून को 16
27 जून को 36
28 जून को 11
29 जून को 28
30 जून को 07
1 जुलाई को 32
2 जुलाई को 10
3 जुलाई को 45
4 जुलाई को 32
5 जुलाई को 45
कफ्र्यू की पालना भी कठोरता से नहीं
उधर शहरवासी कठोरता से कफ्र्यू की पालना नहीं होने की बात भी कर रहे है। इसका एक तरीका उनकी नजर में 7 से 15 दिनों तक लॉकडाउन हो सकता है।

अब तक ये है हालात
चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर रविवार शाम तक कुल 32236 लोगों की सैम्पिलिंग अब तक की गई है। इसमें 518 लोग संक्रमित पाएं गये है। जबकि इस संक्रमण से 19 जनों की मौत हो चुकी है। हांलाकि 29444 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एक्टिव केस 325 हैएसपी मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. एल ए गौरी के मुताबिक पीबीएम अस्पताल में 175 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें बीकानेर के 151, चूरू के 17,नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं।
(नोट : सैम्पिलिंग व नेगेटिव रिपोर्ट के आंकड़े रविवार रात तक के है। जबकि पॉजिटिव का आंकड़ा खबर लिखे जाने तक का है।)

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |