समाज सेवी जोशी को दी भावभनी श्रद्धांजलि

समाज सेवी जोशी को दी भावभनी श्रद्धांजलि

बीकानेर। शहर के जाने माने कांग्रेसी नेता व सब के हितैशी शिव कुमार जोशी उर्फ फोमला महाराज के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने कहा कि जोशी एक नेक दिल के आदमी थे हर समय गरीबों व दुखियारों की सेवा में लगे रहते थे इसके साथ साथ अच्छे रानीतिज्ञ भी थे चुनावों के समय पूरे शहर घूमकर परिणामों से पहले ही हार जीत का अंतर बता देते थे। रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में उनके दोस्तों व अन्य गणमान्य जनों ने उनको श्रद्धांजलि दी। सभा में एड. नेमीचंद भादाणी, ललित भादाणी, भैरुरतन भादाणी, शांति लाल, संगठन मंत्री बलदेव दास बॉलीबाल कोच गोपाल भादाणी, तरुण भादाणी, सुशील भादाणी भोलामहाराज, विनोद सहित कई गणमान्य जनों ने जोशी को श्रद्धांजलि दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |