जल्द ही इन तीन मार्गों पर नही चलेंगे तिपहिया वाहन

जल्द ही इन तीन मार्गों पर नही चलेंगे तिपहिया वाहन

बीकानेर. जिले की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नया यातायात प्लान बनाया गया है। इसमें यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर के तीन अति व्यस्ततम मार्गों को वन-वे करने का प्रस्ताव है। शहर के केईएम रोड, स्टेशन रोड एवं राजीव गांधी मार्ग को तिपहिया फ्री किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में यातायात पुलिस ने नया प्लान तैयार किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो आजादी के 83 साल बाद शहर का ट्रैफिक प्लान बदलने का खाका तैयार हो चुका है। इस प्लान के लागू होने पर शहर का रेंग-रेंग कर चलता ट्रैफिक सुगमता से रफ्तार पकड़ सकेगा। पैदल चलने वालों को फुटपाथ मिलेगा। बाजार में खरीदारी करने आने वालों को भीड़ एवं प्रदूषण से निजात मिलेगी।
विस्तार ले चुका है शहर और आबादी
राज्य अभिलेखागार के मुताबिक वर्ष 1941 में जिले की जनंसख्या 6 लाख 7 हजार 672 थी। इसमें शहरी क्षेत्र की 1 लाख 36 हजार 801 जनसंख्या थी। अब बढक़र जिले की जनसंख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है। शहरी क्षेत्र की जनसंख्या करीब नौ लाख हो गई है। साल 1941 में प्रतिवर्ग मील पर 36 व्यक्ति निवास करते थे। अब प्रतिवर्ग मील 125-150 से व्यक्ति निवास कर रहे हैं। साथ ही 83 साल पहले शहरी क्षेत्र दो से ढाई किलोमीटर की परिधि में था, जो अब बढक़र 20 से 25 किलोमीटर हो गया है।
इतने स्टाफ के भरोसे यातायात
एक सीओ, एक टीआई, एक एसआई, चार एएसआई, हवलदार 29, सिपाही 77 एवं पांच होमगार्ड हैं। दो इंटरसेप्टर, दो मोबाइल गाडिय़ां, एक क्रेन, एक रिकवरी ट्रक एवं टीआई की गाड़ी है।
बाइक पांच, ई-चालान मशीन 43, ब्रेथ एनेलाइजर 30, हेलमेट विद कैमरा 10 और पुलिस कर्मियों को 11 बॉडीवॉर्न मिले हुए हैं। यातायात पुलिस के पास संसाधन और नफरी बेहद कम है।
सुधारेंगे यातायात
शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए नया प्लान बनाया है, जिसमें वन-वे, बसों के ठहराव के नए स्थान चिन्हित करने के साथ-साथ ट्रैफिक सिग्नल लाइट सिस्टम को पूरी तरह से लागू करेंगे। तीन मार्गों को तिपहिया फ्री करेंगे। यातायात नियम तोडऩे वालों पर सख्ती करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |