
जल्द नई ड्रेस में नजर आएंगे स्कूली बच्चे, बैग पर मुख्यमंत्री की होगी फोटो






बीकानेर. सरकारी स्कूल के विद्यार्थी अब जल्द ही नई ड्रेस में नजर आएंगे। नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण का कार्य भी जल्द शुरू होगा। प्रदेश के 302 ब्लॉक पर बच्चों की यूनिफार्म का वितरण होगा। कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्रों को नि:शुल्क यूनिफार्म का सरकार वितरण करेगी। भीलवाड़ा की एक टेक्सटाइल फर्म का ठेका दिया गया है। बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ एक बैग भी दिया जाएगा। बैग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो भी होगी। इसके साथ ही प्रत्येक बच्चे को दो यूनिफॉर्म मिलेगी।


