जल्द ही स्थानीय कलाकारों को मिलेगा खुला रंगमंच, नियमित होंगे कार्यक्रम - Khulasa Online जल्द ही स्थानीय कलाकारों को मिलेगा खुला रंगमंच, नियमित होंगे कार्यक्रम - Khulasa Online

जल्द ही स्थानीय कलाकारों को मिलेगा खुला रंगमंच, नियमित होंगे कार्यक्रम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने रविंद्र रंगमंच परिसर में निर्माणाधीन ओपन रंगमंच कार्य का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे रंग गतिविधियां को और बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर में रंगमंच से जुड़ी गतिविधियां नियमित होती हैं। इसके मद्देनजर यह खुला रंगमंच लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने अगले दो माह में इससे संबंधित समूचा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठक, लाइटिंग, डेकोरेशन, सेफ रूम आदि कार्यों का जायजा लिया और निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश।

जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड पर रोड सुदृढ़ीकरण के साथ हो रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि यह कार्य पूर्ण होने से यहां बरसाती जल के भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने निर्माण सामग्री का अवलोकन किया तथा मानसून के मद्देनजर कार्य की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन रानी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज की प्रगति जानी। रानी बाजार की और प्रगतिरत नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मरम्मत तथा सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीना, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता भव्यदीप आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26