
गायिका सोनू कंवर” का लोक गीत “मोगरा” रिलीज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थानी संगीत जगत की उभरती गायिका सोनू कंवर” का लोक गीत “मोगरों” आज मंगलवार को रिलिज किया गया। यह एक राजस्थानी पारम्परिक लोक गीत है जिसे नये प्रारूप में लिखा है जितेन्द्र शिवा ने । सोनू कंवर ने इस गीत को अपनी मखमली आवाज दी है। इसे संगीत से गणेश सोलंकी ने सजाया है। अपने सुंदर नृत्य से सुशोभित किया है नेहा अमरावत , प्रियाजीत पंवार,पूनम रावलोत, प्रियंका प्रजापत व मोनालिसा ने |
इस सुंदर लोकगीत का आनंद आप Youtube Channel Sonu kanwar official पर ले सकते हैं। इस गीत की शूटिंग जोधपुर में हुई ।


