[t4b-ticker]

कोरोना जैसी महामारी में भी सोनियासर का उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद

बीकानेर। तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वाइरस की चपेट में आ चुका है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। मुख्य चिकित्स अधिकारी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सभी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके बीच ही एक जागरुक नागिरक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर मिठिया में बना उप स्वास्थ्य सेवा केन्द्र पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। ये स्वास्थ्य केन्द्र भामाशाहों के सहयोग से 6 महिने पहले बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन विभाग ने इसको चालू नहीं किया जिसके कारण आज इस महामारी के समय भी ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा राह है। जबकि गांव की आबादी हजारों में लेकिन इलाज के नाम कुछ भी नहीं पूरे गांव में एक टेबलेट तक की व्यवस्था नहीं है। अगर किसी बुखार, सिर दर्द हो जाये तो उसको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाकर गांव में उप स्वास्थ्य सेवा केन्द्र को जल्द से जल्द से चालू किया जाये।

Join Whatsapp