Gold Silver

सोनिया गांधी राजस्थान से होंगी राज्यसभा उम्मीदवार, कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर बुलाया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी। इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। राहुल मंगलवार शाम को ही छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि सोनिया गांधी के नाम की औपचारिक घोषणा का इंतजार है।

यह कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी को मनमोहन सिंह की सीट से राज्यसभा के लिए भेजा जाना तय हुआ है। पूर्व पीएम का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। यह पहला मौका है जब सोनिया गांधी राज्यसभा जाएंगी। वे 5 बार की लोकसभा सांसद हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी (1964-1967 तक) राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती हैं। कांग्रेस कभी भी राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन कर सकती हैं। राजस्थान में बुधवार को राज्यसभा के नामांकन की तैयारियां की जा रही हैं।

कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुधवार को जयपुर पहुंचने को कहा है। दो दिन सभी विधायकों को जयपुर रहने को कहा है। कई विधायक जयपुर पहुंच गए हैं, कुछ सुबह तक पहुंच रहे हैं। नामांकन फॉर्म भरकर सेट तैयार कर लिए गए हैं। नामांकन फॉर्म के साथ 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं।

Join Whatsapp 26