सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऑफर, डोटासरा और जूली ने मनमोहन सिंह की सीट से भेजने का दिया प्रस्ताव

सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऑफर, डोटासरा और जूली ने मनमोहन सिंह की सीट से भेजने का दिया प्रस्ताव

सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऑफर, डोटासरा और जूली ने मनमोहन सिंह की सीट से भेजने का दिया प्रस्ताव

नई दिल्ली।  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलग-अलग प्रस्ताव भेजे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में उनकी जगह राजस्थान से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की मांग रखी गई है। सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव तैयार करने से पहले प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की राय के बाद दोनों प्रस्ताव रविवार को भेजे गए हैं। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने तर्क दिया है कि सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने से यहां के नेताओं-कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। अभी तक सोनिया गांधी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव है। राज्यसभा के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। ऐसे में अब कांग्रेस एक-दो दिन में राज्यसभा उम्मीदवारों पर फैसला करेगी।

Join Whatsapp 26