सोनलिया धोरों पर बिछी बर्फ की चादर

सोनलिया धोरों पर बिछी बर्फ की चादर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी भी हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। कुछ हिस्सों में बर्फ इतनी जबर्दस्त पड़ी की सोनलिया धोरों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। विभाग का कहना है कि मौसम ​का मिजाज कल भी ऐसे ही बदल सकता है।
दूसरे दिन फिर बदला मौसम का मिजाज
संभाग के श्रीगंगानगर से सटे क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का असर ज्यादा नजर आया है। खासकर महाजन तहसील के कई गांवों में बर्फबारी नजर आई। समीपवर्ती गांव सुई ,बख्खूसर में भारी ओलावृष्टि हुई है। यहां ऊंचे-नीचे मिट्‌टी के टीले बर्फ से सराबोर हो गए। जयमलसर में भी हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। आधा घंटे तक लगातार हुई बारिश ने यहां भी सर्दी का अहसास करा दिया।
किसानों की चिंता बढ़ी, चने की फसल को नुकसान
ओले गिरने के बाद किसानों के लिए चिंता बढ़ गई है। दरअसल, इस समय खेत में चने की फसल है। पकाई के कगार पर है। ऐसे में ओले गिरने से चने खराब होने की आशंका है। महाजन, लूणकरनसर, जयमलसर, मोमासर सहित कई क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |