बेटे ने गला घोंटकर की थी मां की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

बेटे ने गला घोंटकर की थी मां की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति बंटवारे की बात को लेकर मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसका खुलासा मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर के सादुलपुर निवासी गोपाल ब्राह्मण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसका छोटा भाई दिनेश उर्फ कालू साधू बना हुआ है। 28 नवंबर को वह पडि़हारा आया, जहां अकेली रह रही उसकी मां प्रेमी देवी (90) की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे मुख्य कारण यह था कि मां ने साधु के हिस्से का मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था। हिस्से के मकान के पूरे रुपए नहीं मिलने के कारण दिनेश उर्फ कालू अपनी मां प्रेमी देवी से अक्सर नाराज रहता था। इसी बात को लेकर 28 नवंबर को उसने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि इस प्रकरण में गोपाल द्वारा 29 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी वृद्धा का गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |