बेटे बहु पोते ने बुजुर्ग दंपति के साथ खेत में जाकर की मारपीट

बेटे बहु पोते ने बुजुर्ग दंपति के साथ खेत में जाकर की मारपीट

बीकानेर। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में एक बुजुर्ग दंपति के साथ उसके सगे बेटे, बहू, पोते ने खेत में आकर मारपीट की। दंपत्ती ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस द्वारा कोई सुनवाई व कार्रवाई नहीं होने पर नाराज दंपत्ती सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। गांव सुरजनसर निवासी बुजुर्ग छगनी देवी और उसके पति पेमाराम ने एसपी को ज्ञापन देकर अपने छोटे बेटे किशनाराम उसकी पत्नी रूकमा देवी, अपने दूसरे पुत्र गणपतराम एवं पुत्र के साले पप्पूराम के खिलाफ संपत्ति हड़पने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग दंपति ने एसपी को बताया कि गत 29 सितंबर को आरोपी उसके खेत में आए। आरोपियों ने दोनों से मारपीट करते हुए रेवड़ चरा कर उनके खेत में खड़ी फसल नष्ट कर दी और छपरे में आग लगा दी। दंपत्ती ने इस संबध में बुजुर्ग से मारपीट का एक वीडियो भी वायरल होने की जानकारी भी दी। बुजुर्ग दंपत्ती ने इस संबध में पुलिसकर्मियों पर भी आरोपियों का साथ देने एवं पीडितों को धमकाने का आरोप लगाया है। सुनवाई की मांग को लेकर बुजुर्ग दंपत्ती सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर धूप में धरने पर बैठ गए। वहां से गुजर रहे एडवोकेट अशोक प्रजापत ने दोनों को देखा एवं उन्हें एसपी से मिलवाया। एसपी ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। विदित रहे कि इस संबध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला भी दर्ज है एवं उसकी जांच मोमासर चौकी इंचार्ज एएसआई उदयसिंह कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |