बेटे ने अपने ही पिता को गंडास से किया वार

बेटे ने अपने ही पिता को गंडास से किया वार

नोखा। नोखा में कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। जमीन बंटवारे को लेकर उसने अपने पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया। बेटे ने गंडासी से उसके सिर पर कई वार किए। इसमें वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने दूसरे बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामला मोरखाणा गांव का है। मोरखाणा गांव के शिवसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि 20 अक्टूबर को उसके पिता हुकमसिंह मोरखाणा स्थित ढ़ाणी में सो रहे थे। उसका बड़ा भाई छैलूसिंह अलग ढाणी बनाकर रहता है।रात को छैलूसिंह और उसका साला गंगासिंह निवासी डेह नागौर हाथों में लाठी और गंढासी लेकर उसके पिता पर जानलेवा हमला करने की तैयारी के साथ ढ़ाणी के कमरे में जबरन घुस आए। पिता को जान से मारने की नियत से उनके सिर पर गंढासी से चोट मारी। जिससे उनके गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। बाद में दोनों उसके पिता को मरा हुआ समझाकर भाग गए।
इसके बाद घायल पिता को नोखा अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। छेलूसिंह ने जमीन बंटवारे और पिता का जबरन ऊँट गाड़ी लेने की मांग को लेकर अपने साले गंगासिंह के साथ मिलकर पिता पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |