Gold Silver

पुत्र व पुत्रवधु ने मिलकर अपने ही पिता की संपत्ति पर धोखे से करवा लिये हस्ताक्षर

बीकानेर। एक पुत्र ने अपने पिता की संपति पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिये। जिसमें बेटे और बेटे की पत्नी के खिलाफ घर से सोना जेवरात व नगदी लेकर फरार होने के आरोप लगाया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले भीनासर में रहने वाले भोमराज सेन ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे अनिल सेन व पुत्रवधु सुमित्रा सेन ने धोखे से उसके घर को अपने नाम गिफ्ट डीड करवा लिया। फिर उसे ही संपत्ति से बेदखल कर दिया। इतना ही नहीं पिछले दिनों दोपहर के समय बेटे व बहू ने उनके कमरे से ताला तोडक़र जेवर और नगदी भी ले ली। इसके बाद से बेटे व बहू दोनों फरार है। कितने रुपए और किस तरह के जेवर लेकर गए हैं, इस बारे में पुलिस रिपोर्ट में कोई सूचना नहीं दी गई है। कमरे में ताला तोडऩे की घटना सत्रह अगस्त की बताई जा रही है, जबकि मामला अब दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच थाने के एएसआई लाभूराम को सौंपी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि बेटे बहू ने इस तरह की हरकत की है या ये पारिवारिक विवाद का ही मामला है।

Join Whatsapp 26