पुत्र ने लगाया बदमाशों पर मां की हत्या का आरोप

पुत्र ने लगाया बदमाशों पर मां की हत्या का आरोप

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में मृतक महिला के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार नोखा कस्बे में रहने वाली महिला का रात्रि को मिला था जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया शिनाख्त करने पर पता चला कि ये महिला लोगो के घरों में साफ- सफाई करने वाली है। मृतक के पुत्र महेन्द्र पुत्र शिवरतन ने पुलिस को दी रिर्पाट में बताया कि मेरी मां लक्ष्मी जैन चौक किशनलला कांकरिया के घर पर साफ- सफाई का कहकर गई थी जो दोपहर तक वापस नहीं आई थी उसके बाद आरसीएम आफिस में जाती थी बाद में ऑफिस में पता किया तो वहां मां नहीं पहुंची उन्होंने बताया कि आज लक्ष्मी काम पर नहीं आई है। रात 8 बजे तक जब मां घर पर नहीं आई तो पुलिस में मां की गुम होने की सूचना दी तो पुलिस ने बताया कि आपकी मां की मौत हो चुकी है। महेन्द्र बताया कि मेरी मां साफ सफाई करके हमारा पेट भरती थी लेकिन बदमाशों ने मेरी मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अभी तक महिला की मौत कैसे और किसने की इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |