पिता की हत्या के मामले में आरोपी बेटा गिरफ्तार,:वारदात में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद

पिता की हत्या के मामले में आरोपी बेटा गिरफ्तार,:वारदात में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की भिरानी पुलिस ने सूरतपुरा गांव में शराब के नशे में हुए लड़ाई-झगड़े में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार (35) पुत्र रिशाल सिंह राजपूत निवासी सूरतपुरा के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि 12 सितम्बर को शांति देवी पत्नी रिशालसिंह राजपूत निवासी सूरतपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसका एक लडक़ा राजेश कुमार है। जिसकी शादी नहीं हुई। वह उनके साथ ही रहता है। उसका पति रिशाल सिंह (70) पुत्र जवानीसिंह राजपूत और उसका लडक़ा राजेश शराब पीने के आदी हैं। आए दिन शराब पीकर पति और लडक़ा आपस में लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। 11 दिसम्बर को दिन में उसके पति रिशालसिंह और लडक़े राजेश ने शराब पी रखी थी। दोनों आपस में घर पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। उसका लडक़ा राजेश शराब के नशे में था। जिसने उसके पति रिशालसिंह पर लाठी-डण्डों और लोहे के पाइप से वार किए। इससे उसके पति रिशाल सिंह के गम्भीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गई। तब उसके लडक़े राजेश कुमार ने उसे धमकी दी कि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे भी मार देगा। राजेश ने उसे कमरे में बन्द कर दिया।
थाना प्रभारी पूनिया के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर मृतक के लडक़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़ और भादरा वृत्ताधिकारी सुभाष गोदारा के सुपरविजन में घटना में वांछित आरोपी राजेश कुमार को जांच के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया है। शेष बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |