ग्रामीण को किसी ने सोने की चेन के बदले पीतल की चेन पकड़ाकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली,ठग की तलाश कर रही पुलिस

ग्रामीण को किसी ने सोने की चेन के बदले पीतल की चेन पकड़ाकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली,ठग की तलाश कर रही पुलिस

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में बहन के इलाज के लिए बाड़मेर से आए एक ग्रामीण को किसी ने सोने की चेन के बदले पीतल की चेन पकड़ाकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस अब ठग की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। रुपयों का लेन-देन 9 अप्रैल को हुआ था। पीडि़त बाड़मेर गया और चैक करने पर ठगी का पता लगा। रविवार को खांडा फलसा थाने में केस दर्ज करवाया। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में महाबाल के रहने वाले भोमाराम पुत्र सोनाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 19 मार्च को उम्मेद अस्पताल में अपनी बहन के इलाज के लिए आया था। तब मंगलाराम नाम का व्यक्ति मिला था। उसने अपने पास रखी सोने की पांच तोला चेन को बेचने की बात की। झांसे में लेने के लिए उसने पीडि़त भोमाराम को चेन के ऊपरी हिस्से की कड़ी निकाल कर दी और चैक करवाने को कह दिया। बाद में भोमाराम बहन के उपचार के बाद गांव गया और वहां पर एक सुनार से चैक करवाने पर वह सोने का टुकड़ा निकला। इस बीच मंगलाराम ने उसे कई बार फोन कर बुलाने का प्रयास किया। डेढ़ लाख में सौदा तय होने पर भोमाराम 9 अप्रैल को जोधपुर अपने पिता के साथ पहुंचा। तब बदमाश पिता-पुत्र को 12वीं रोड की तरफ लेकर गया। शातिर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। वहां पर पिता-पुत्र से डेढ़ लाख रुपए लिए और फिर पांच तोला की चेन थमा दी। फिर भोमाराम अपने गांव बाड़मेर गया और वहां सुनार से उसे चैक करवाया तो वह पीतल की निकली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |