
बीकानेर: सोने चांदी की लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ बदमाश निशाने पर






बीकानेर: सोने चांदी की लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ बदमाश निशाने पर
बीकानेर। मंगलवार रात करीब नौ बजे एक युवक के साथ लूट हो गई है। क़रीब 45 लाख रुपये के सोने चांदी इस युवक से उस समय लूट लिए गये, जब वो अपने घर की तरफ़ जा रहा था। घटना के बाद से पुलिस हरकत में है, जगह जगह नाकाबंदी की गई है। एक स्कूटी और एक कार की पहचान के आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। टीम ने रातभर इस लूट का पता लगाने के लिए कोशिश की। सबसे पहले चौखूंटी के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक लोहे के सरियों की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें बदमाशों के कैद होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा पुल के नीचे खड़ी एक कार पर भी शक जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि स्कूटी और कार का आपस में क्या संबंध है। लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश पर पूरे जिले की पुलिस इसमें जुट गई।


