Gold Silver

बीकानेर में अब जलभराव की समस्या से मिल सकेगा छुटकारा, जाने कैसे

बीकानेर में अब जलभराव की समस्या से मिल सकेगा छुटकारा, जाने कैसे

बीकानेर। एक पंथ दो काज वाली कहावत नगर निगम और बीडीए मिलकर पूरी करने जा रहे हैं। बीकानेर में भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है और यहां मामूली सी बारिश में कई इलाके ऐसे हैं जो डूबने लगते हैं। नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण मिलकर शहर के चिन्हित उन 16 इलाकों में 400-400 फीट गहराई के कुएं खोदेगा जहां सबसे ज्यादा जलभराव होता है। इससे एक साथ दोनों समस्याओं का समाधान होगा। जलभराव से राहत मिलेगी और जमीन का भूजल स्तर भी सुधरेगा। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 16 में से 8 कुएं निगम बनाएगा और इतने ही बीडीए। नगर निगम, कोठारी हॉस्पिटल, कलेक्ट्रेट परिसर, पूगल रोड, गजनेर रोड़ समेत उन स्थानों पर ये कुएं खोदे जाएंगे जहां बारिश का पानी घंटों रहता है और लोगों को तकलीफ होती है। इस निर्णय से शहर में जलभराव की निकासी के साथ पानी का जलस्तर भी सुधरेगा। बारिश के पानी के साथ कचरा भी कुओं में ना जाए इसके लिए पूरी तकनीकी का उपयोग किया जाएगा। क्योंकि पश्चिमी राजस्थान में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है।

देश में सबसे कम भू-जलस्तर बीकानेर का
बीकानेर में हर वर्ष शुद्ध भू-जल की उपलब्धता 23.75 करोड़ घन मीटर है जबकि भू-जल का दोहन काफी ज्यादा किया जा रहा है। सिंचाई के लिए 24.02 करोड़ घन मीटर और घरेलू व औद्योगिक इस्तेमाल के लिए 7.48 करोड़ घन मीटर भू-जल की निकासी होती है। इस तरह कुल 31.4 करोड़ घनमीटर भू-जल की निकासी की जा रही है। ये अधिक दोहन की श्रेणी में आता है। बीकानेर में अधिकतम 128.15 मीटर बिलो ग्राउंड लेवल (एमबीजीएल) पर पानी है। चिंता की बात ये है कि भूजल की गहराई के लिहाज से टॉप चार सभी जिले राजस्थान के हैं। जोधपुर में 115.38 एमबीजीएल, नागौर में 108.40 एमबीजीएल और जैसलमेर में 107.26 एमबीजीएल भूजल है। प्रदेश के 900 कुओं पर मापी गई पानी की गहराई में सामने आया कि 175 कुएं ऐसे हैं जहां 40 एमबीजीएल से ज्यादा गहरा पानी है। डायनामिक ग्राउंड वाटर रिसोर्सेज ऑफ इंडिया के मुताबिक राजस्थान में जितना पानी बारिश एवं अन्य माध्यमों से रिचार्ज हो रहा है उससे 150.22 प्रतिशत ज्यादा ले रहे हैं। अब 2025 में भूजल से घरेलू पानी की जरूरत 2.17 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) होगी। इससे इतर भविष्य में इस मद के लिए उपलब्धता महज 0.99 बीसीएम ही होगी।

Join Whatsapp 26