[t4b-ticker]

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत,ट्रिगर दबा और गोली हो गई आर-पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवान से अचानक अपनी ही बंदूक का ट्रिगर दब गया। गोली लगने से जवान की मौत हो गई। गोली जबड़े से घुसी और सिर को चीरते हुए निकलकर कार की छत के आर-पार हो गई। घटना सीकर जिले के फतेहपुर के बुद्धगिरी मंडी के पास मंगलवार सुबह 6 बजे की है। जवान 402 कंपनी गुवाहाटी,असम में कार्यरत सीआईएसएफ जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जवान गांव चनाना, चिड़ावा झुंझुनूं का रहने वाला था। ड्यूटी खत्म होने के बाद मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार से बुद्धगिरी मंडी के पास चाय की दुकान पर गए थे। चाय पीने के बाद आराम करने के लिए वापस कार से बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे। कार 200 मीटर ही चली थी कि अचानक देवीलाल से अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया। जबड़े से घुसी गोली सिर को चीरती हुई कार की छत से बाहर निकल गई।

Join Whatsapp