
सैनिक के नाम आया फोन और उड़ा लिये हजारों रुपये






खुलासा न्यूज बीकानेर। ठग किस तरह से लोगों से रुपये ठग लेते है इसकी जानकारी मिलती ही नहीं है। ठग इतने शातिर होते है कि हम उनकी बातों में एक मिनट में आ जाते है। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में घटित हुआ है जहां दीपक पुत्र नंदलाल ने एक अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक फोन आया जिसने अपने आपको सैनिक बताया और कहा कि मै अपने परिवार के सदस्यों को योग सिखाना चाहता हूं तो कितनी फीस है जब दीपक ने फीस बता दी तो सामने वाले कहा कि आप अपने फोन पे नंबर मुझे दे दो मै तुरंत फीस जमा करवा देता हूं। इस पर दीपक ने उसको अपने फोन पे नंबर दे दिये और कोड दिखाने को कहा जब कोड दिखाये ऐसा दो बार किया और थोड़ी देर बाद खाते से 14998 रुपये पार कर लिये। पुलिस ने दीपक निवासी धर्मा स्कूल के पास नत्थुसर बास की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


