सिपाही ने जताई देह देने की इच्छा

सिपाही ने जताई देह देने की इच्छा

बीकानेर। आमतौर पर खाकी की छवि को लेकर आमजन में भ्रांतियां बनी रहती है। कोई इनके बारे में अच्छी छवि रखता है तो कोई बुरी। किन्तु लॉकडाउन के दौरान जिस तरह पुलिस ने काम किया। उससे आमजन में पुलिस ने अपनी अच्छी पैठ बनाई है। इसके चलते कोरोना की जंग जीतने के लिये अपनी देह तक वैक्सीन परीक्षण के लिये दान देने तक का आग्रह सीएम को कर चुके है। कोटगेट पुलिस थाने में कार्यरत कास्टेबल कृष्ण कुमार ने 27 अप्रेल को एक पत्र लिखकर कोरोना वायरस के शोध अथवा वैक्सीन के परीक्षण के लिये अपने शरीर के प्रयोग करने को कहा है। लूणकरणसर तहसील के मिठडीया गांव के कृष्ण कुमार इस संकट में अगर उनका यह शरीर वैक्सीन परीक्षण के लिये काम आएं तो इसकी अनुमति मुझे प्रदान कर आमजन के हितार्थ इसका उपयोग किया जाएं। कृष्ण कुमार की इस पहल ने न केवल थानाधिकारी धरम पूनियां ने प्रशंसा की बल्कि उनके साथियों ने भी इसे सराहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |