
रेल टिकट कैसिल करवाने के चक्कर में सैनिक हुआ ठगी का शिकार





बीकानेर। सेना के जवान को रेल की टिकट कैंसिल करवाना महंगा पड़ गया। जवान के खाते से करीब अस्सी हजार रुपये निकल गए। जवान ने आनन-फानन में क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान सुरेन्द्रपाल पुत्र बिधासिंह जाति जाटव निवासी गाजियाबाद उतरप्रदेश का है। जवान का 4 फरवरी को सांय के वक्त ट्रेन का सूरतगढ़ से दिल्ली का टिकट कन्फर्म था 7 लेकिन जवान का दिल्ली जाने का प्रोग्राम बदल गया। जिसके कारण टिकट कैंसिल करवाने के लिए गूगल से टिकट कैंसिल के नम्बर मांगे। उस नम्बर पर बात हुई तो एक व्यक्ति रेल आईआरसीटीसी बनकर बात की । जवान ने टिकट कैंसिल करवाने के बारे में जानकारी दी। उस व्यक्ति ने कार्ड के नम्बर पूछकर 79212 रूपए क्रेडिट कार्ड से पार कर दिए 7 जवान को साइबर फ्ऱॉड होने का शक होने पर कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। जवान ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।


