गहने बेचने दिये, ना रुपये दिये ना गहने

गहने बेचने दिये, ना रुपये दिये ना गहने

बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को कुछ आवश्यकताओं के कारण अपने घर में रखे गहने को बेचने के लिए अपने किसी जान पहचान वाले दिये लेकिन सोने के आभूषण देखकर उसके मन में खोट आ गई और उसने युवक को गहने व रुपये दोनों ही वापस नहीं दिये महेश सोनी पुत्र प्रेमसोनी निवासी सोनारों की बड़ी गुवाड़ ने परेशान होकर कोतवाली थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया उसमें बताया कि मैने अपने घर में रखे जेवरात गंगाराम पुत्र गणेश निवासी सोनारों की बड़ी गुवाड़ को दिये कि इनको बेच कर मुझे रुपये दे दों मुझे आवश्यकता है। लेकिन काफी दिनों ने वह टालमटौल करता रहा ना तो जेवरात वापस दे रहा है और ना ही रुपये दे रहा है। इस पर परेशान होकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शोकत अली को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |