
सोलर कम्पनियों ने अपने फायदे के लिए काटे हरे पेड़ों को, रोकने के लिए दिया ज्ञापन






सोलर कम्पनियों ने अपने फायदे के लिए काटे हरे पेड़ों को, रोकने के लिए दिया ज्ञापन
बीकानेर जिले सहित नोखा विधानसभा के पांचू पंचायत समिति में रेज पावर सोलर कंपनी का 30 मेगावाट का कार्य शुरू हो गया है। इसमें बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई होनी की आशंका है। इससे पहले की कंपनी हरे पेडों को कटो कंपनी को पाबंद किया जावे तथा वहाँ पर खड़े पेड़ों की सक्षम अधिकारी से नंबरिंग करवाकर उनकी सुरक्षा करवाई जावे तथा पूरे नोखा क्षेत्र में दर्जनों प्लान्ट प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत कार्य शुरू हो रहा है, उन सभी प्लान्टों में खड़े हरे-भरे पेड़ों की सक्षम अधिकारी द्वारा गिनती करवाकर नबरिंग लगाकर कंपनी को पाबंद किया जावे, साथ ही पिछले 63 दिनों से जयमलसर श्रीकोलायत पर्यावरण संघर्ष समिति के बैनर तले पर्यावरण प्रेमी पेड़ों की सुरक्षा के लिए धरने पर बैठे हुए है, साथ ही कलैक्टर कार्यालय के आगे पिछले पन्द्रह दिनों से भी ज्यादा समय से लोग धरने पर बैठे है। उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमियों की एक ही मांग है कि राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर के इन पेड़ों की सुरक्षा की जावे। अगर हमारी मांग नही मानी गई तो आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे को जाम करेगे। उनकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर दुर्गेश गर्ग, मंगनाराम केडली, जुगल हटीला, सुभाष भाम्भू, ब्रह्मप्रकाश बिश्नोई, लक्ष्मण खिलेरी, जेठू सियाग सहित कई ग्रामीण शामिल थे।


