पर्यावरण और प्रकृति को नष्ट कर रही सोलर कंपनियां, एक पेड़ मां के नाम लगाने वाली सरकारी भी है चुप, रातों-रात बंजर हो रहे खेत

पर्यावरण और प्रकृति को नष्ट कर रही सोलर कंपनियां, एक पेड़ मां के नाम लगाने वाली सरकारी भी है चुप, रातों-रात बंजर हो रहे खेत

बीकानेर। पर्यावरण और प्रकृति को बचाने और इसको बढ़ावा देने के लिए एक ओर सरकार की और से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर बीकानेर जिले में पिछले लंबे समय से सोलर कंपनियों द्वारा अंधाधूंध तरीके से खेजड़ी पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस कटाई के विरोध में वन प्रेमी व जीव प्रेमियों द्वारा लंबे समय से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, अनेक बार राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को लिखित व मौखिम रूप से अवगत करवाया जा चुका है, फिर भी सरकार द्वारा पेड़ों की कटाई पर एक्शन नहीं लिया जा रहा और ना ही रोका जा रहा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार का यह दोगला रूप वन प्रेमियों को रास नहीं आ रहा।

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सरकार व जिला प्रशानसन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। खेजड़ी कटाई का जाता मामला बीकानेर जिले के पूगल तहसील भानीपुरा गांव की रोही से सामने आया है। जहां सोलर कम्पनी द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए राज्य वृक्ष खेजडियों के 415 हरे पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए। अवैध आरा कटर मशीनों से वन माफियाओं की गैंग ने रात्रि के समय करीब चार घंटें में बड़ी संख्या में खेजड़ी के पेड़ पर आरी चला दी। जिसको लेकर वन्य जीव प्रेमियों में भारी आक्रोश है। जीव प्रेमियों ने बताया कि कटाई के दौरान काफी पेड़ों में बने घोंसलों के अंदर पक्षियों के अंडे भी टूटे हुए मिले हैं, जिनको वन विभाग के कर्मचारियों को दिखाया गया और मौके की फोटोग्राफी भी करवाई गई। जीव प्रेमियों ने कहा कि वन्य जीव अधिनियम सोलर कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

बता दें कि पेड़ों की कटाई को लेकर भानीपुरा गांव के पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश है। जैसे पेड़ों की कटाई की सूचना मिली गांव के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान बिशन सिंह भाटी, ईश्वर राम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि भानीपुरा ग्राम पंचायत शेर सिंह फौजी, बलवीर सिंह भाटी, दुर्ग सिंह भाटी, अनूप सिंह विका, सरवन सिंह भाटी, भंवर सिंह, ओम सिंह, जेठाराम लखुसर, श्रीराम बिश्नोई, पूर्व महानंद वन्य जीव प्रतिपालक प्रभु राम साहू, मोहन नाथ लखुसर, मोखराम बिश्नोई, हल्का पटवारी मूल दान सिंह, तहसीलदार पूगल पुलिस थाना, पूगल वन विभाग 682 रेंज मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान जीव रक्षा संस्थान के अध्यक्ष मोखराम बिश्नोई ने सोलर कम्पनियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |