
एसओजी का बीकानेर में बड़ा एक्शन, रीट मामले में मुख्य आरोपी को नोखा में गिरफ्तार किया






बीकानेर, बीकानेर के नोखा में एसओजी का बड़ा एक्शन सामने आया है। रोट मामले में वांछित अपराधी को नोखा से गिरफ्तार किया गया। जिसमें मुख्य आरोपी सांचोर के राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। एसओजी टीम की टीम ने गिरफ्तार कर बीकानेर लेकर आने की खबर आई है। आरोपों को जालौर पुलिस के हवाले किया गया। सीओ नोखा सहित टीम की अहम भूमिका रही।


