नकली नोटों की जांच अब एसओजी करेंगी, आरबीआई भी आरोपियों से कर रही पूछताछ

नकली नोटों की जांच अब एसओजी करेंगी, आरबीआई भी आरोपियों से कर रही पूछताछ

बीकानेर. बीकानेर में नकली नोट छापने का कारखाना सिर्फ वृंदावन एन्क्लेव में नहीं बल्कि दो से तीन जगह था। बीकानेर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नोखा के सुरपुरा में मास्टर माइंड चंपालाल के घर से पुलिस को प्रिंटर के साथ 14ण्56 लाख रुपए के नकली नोट मिले। आशंका जताई जा रही है कि करोड़ों रुपए के नोट सुरपुरा से छापकर भी बाजार में चलाए गए हैं। उधरए इस पूरे मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सौंप दी गई है।

नकली नोट के मास्टर माइंड सुरपुरा के चंपालाल के घर से शुक्रवार को आईजी ऑफिस की विशेष टीम ने छानबीन की। इस दौरान वहां से 14.56 लाख रुपए के नकली नोट के साथ एक प्रिंटर मिला। इस प्रिंटर से यहां भी छपाई का काम चल रहा था। इतना ही नहीं पुलिस को यहां से 4 लाख 43 हजार रुपए के असली नोट भी बरामद किए। ये रुपए चंपालाल ने जाली नोट के बदले लिए थे। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ये रुपए किससे और कितने जाली नोट के बदले लिए गए थे।

अब तक हुई बरामदगी
वृंदावन एन्क्लेव में स्थित मकान से पुलिस को दो करोड़ 74 लाख रुपए के नकली नोटए प्रिंटर सहित कई महत्वपूर्ण सामान मिला था।
इसके बाद रविकांत जाखड़ से 14 लाख 86 हजार दो हजार के नकली नोटए एक प्रिंटरए दो कागज के रिम बरामद किए हैं। यह बरामदगी जाखड़ के वैष्णोधाम के पास स्थित कमरे से हुई हैए जो उसने किराए पर ले रखा था। नोटों के बंडल तैयार मिले हैंए लेकिन यह पानी से गिले हो रखे हैं।
इससे पूर्व टीम ने गुरुवार को दीपक जीनगर के लूणकरणसर स्थित घर से 6 लाख 30 हजार रुपए और एक पेपर कट्टर बरामद हुआ। इस दौरान दो लाख 56 हजार रुपए के नोट पूरी तरह प्रिंट हो रखे थे। इसमें पांच सौ व दो हजार रुपए के जाली नोट है। बाकी रकम अधूरी प्रिंट हो रखी थी।
अब एसओजी करेगी जांच

नकली नोट के इस मामले में अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ;ैव्ळद्ध जांच करेगी। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक एमण्एलण् लाठर ने आदेश कर दिए हैं। ऐसे में बीकानेर पुलिस अब तक की जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप देगी। अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सभी को ैव्ळ के हवाले किया जा रहा है। पड़ताल में 43 युवकों के नाम सामने आए हैंए जिनका डोजियर बनाकर ैव्ळ को सौंपा जाएगा।

आरबीआई भी कर रही है जांच

उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी जांच शुरू कर दी है। आरबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार युवकों से भी पूछताछ शुरू की है वहीं नकली नोटों का परीक्षण भी किया जा रहा है। आरबीआई ये पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट छापने के बाद कहां कहां बाजार में उतारे गए। नोट्स की सीरिज सहित कई तकनीकी मामलों में छानबीन हो रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |