
एसओजी ने बीकानेर में की बड़ी कार्यवाही, फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने के मामले में चार गिरफ्तार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागालैंड से फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने के मामले में बीकानेर डीएसटी व एसओजी ने बीकानेर के चार जनों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय कमल किशोर भाटी पुत्र बृजमोहन भाटी, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय नवल सिंह राजपूत पुत्र देवी सिंह, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय जुगल किशोर पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत व नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय बृजेन्द्र सिंह शेखावत पुत्र लोन सिंह को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चार फर्जी आर्म्स लाइसेंस भी बरामद किए गए हैं। उदयपुर के सुखेर थाने में 2017 में दर्ज मुकदमा नंबर 339 में धारा 420, 468, 471, 120 बी व 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में ये आरोपी वांछित चल रहे थे। मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


