
जमीन पर कब्जा करने की चौकीदार को डराने धमकाने के मामले में एसओजी ने तीन ओर जनों को दबो






बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के सुदर्शना नगर में राजमाता ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा बेसकिमती जमीन पर कब्जा करने की नियत से चौकीदार को डराने धमकाने और जमीन में घुसकर तोडफ़ोड़ के मामले में एसओजी ने तीन ओर अभियुक्तों को गिरफ्त में ले लिया है। इनमें मोरखाना निवासी चंदन सिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत,अंबेडकर कॉलोनी निवासी अजहरूदन पुत्र अली खां और गंगाशहर निवासी जितेन्द्र बौथरा पुत्र गणेश बौथरा शामिल है। इस मामले में सुभाषपुरा निवासी प्रदीप उर्फ प्रदीप अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर एक दिन रिमांड पर रखने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है । जानकारी में रहे कि गत तीन मार्च को जमीन के चौकीदार लक्ष्मणगढ़ निवासी हाल पता अनीष अहमद ने व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गाडिय़ो में सवार होकर आये आरोपियों ने जमीन पर कब्जे की नियत से मुझे धमकाया और तोडफ़ोड़ की। इस मामले की जांच पहले जेएनवीसी पुलिस कर रही थी,बाद में तत्कालीन सीओं सिटी दीपचंद को सौंपी गई थी लेकिन बाद में मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) रतनगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां सौंप दी गई।
-यह है मामला
थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार बल्लभ गार्डन में 2101125 वर्ग गज भूमि बीकानेर रियासत की पूर्व राजमाता सुदर्शना कुमारी ने अभय कुमार को बेची थी। इसमें से 1480000 वर्ग गज जमीन अभय कुमार ने 1971 में रहमत खां, हाकम खां, अब्दुल रहमान, ग्यासुद्दीन तथा मांगीलाल को बेच दी। परिवादी का आरोप है कि अब जमीन की कीमत बढऩे से कुछ असामाजिक तत्व कब्जा करने की नीयत से आए और जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण की जांच के दौरान जमीन के दस्तावेज पेश करने के लिए परिवादी को नोटिस जारी किया गया है। सब रजिस्ट्रार से जमीन की रजिस्ट्रियां निकलवाई गई और घटना से जुड़े वीडियों फुटैज भी देखे


