एसडीएम को एसओजी ने पकड़ा, एसआई पेपर लीक का बताया जा रहा मामला

एसडीएम को एसओजी ने पकड़ा, एसआई पेपर लीक का बताया जा रहा मामला

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जैसलमेर के फतेहगढ़ SDM हनुमान राम को बुधवार तड़के जयपुर से आई SOG की टीम ने पकड़ा। SDM हनुमान राम को SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़ा है। SOG अब जयपुर मुख्यालय पर पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम द्वारा 3 दिन पहले पकड़े गए पेपर लीक के सूत्रधार पति नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा ने पूछताछ में SDM हनुमान राम का नाम लिया है। इसी शक पर हनुमान राम को जयपुर SOG की टीम ने पकड़ा है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले में खुलासा हो पाएगा।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार पति-पत्नी को एक ही समय पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। पति नरपतराम गोवा में फरारी काट रहा था, जबकि पत्नी इंद्रा जोधपुर में ही पाल रोड स्थित खेमे का कुआं में एक मकान में पहचान छिपाकर रह रही थी। दोनों को साइक्लोनर टीम ने एसओजी को सौंपा। पति के पकड़े जाने की भनक लगते ही पत्नी भागने की फिराक में थी, लेकिन उसके पहले ही पकड़ी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |