Gold Silver

पेपर लीक और डमी कैंडिडेट मामले में एसओजी का एक्शन, दो ठिकानों पर टीम की दबिश, आरोपी की पत्नी से पूछताछ

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जेईएन भर्ती पेपर लीक प्रकरण और प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामलों को लेकर एसओजी का एक्शन लगातार जारी है। रविवार को जयपुर एसओजी की टीम ने दौसा जिला मुख्यालय व महुवा क्षेत्र के एक गांव में दबिश दी। एएसपी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम ने लवकुश नगर स्थित रिंकू शर्मा के आवास पर तलाशी ली और कई घंटे तक सर्च किया। एसओजी की एक टीम महुवा के टिकरी जाफरान गांव भी पहुंची। जहां स्वरूप मीणा के घर पर दबिश दी। पेपर लीक मामले में एसओजी को स्वरूप मीणा की तलाश है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

एएसपी नरेंद्र मीणा के अनुसार एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मामलों की जांच जल्द पूरी करने व सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दौसा जिले में भी पेपर लीक प्रकरण से जुड़े संदिग्ध आरोपी चिन्हित किए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

संदिग्ध चिन्हित, लगातार दे रहे दबिश

 

पेपर लीक से जुड़े मामले में एसओजी रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है। वहीं पूर्व में रिंकू शर्मा का भाई जो सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन है, उसकी नौकरी के दस्तावेज पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी विभाग से लिए थे जिनकी स्ह्रत्र जांच कर रही है। बताया जा रहा है इन सभी के तार पूर्व में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए महुवा निवासी हर्षवर्धन पटवारी से जुड़े हुए हैं। फिलहाल हर्षवर्धन पटवारी एसओजी की रिमांड पर है। टीम डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले को लेकर जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26