समाज आशंकित, पुलिस नहीं दिखा रही सख़्ती, बीकानेर के लोग लापरवाह, खुलासा की अपील- सतर्क हो जाए वरना हालात बेक़ाबू हो जाएँगे

समाज आशंकित, पुलिस नहीं दिखा रही सख़्ती, बीकानेर के लोग लापरवाह, खुलासा की अपील- सतर्क हो जाए वरना हालात बेक़ाबू हो जाएँगे

– नए साल का जश्न मनाने की छूट घातक हो सकती है

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सहित प्रदेश में कोरोना का ख़तरा बढ़ रहा है । सीएम गंभीर नज़र आ रहे है , लेकिन पुलिस सख़्ती नहीं दिखा रही है । सरकार व पुलिस की सख़्ती ही कोरोना से बचा सकती है ।

प्रदेश में कोरोना के आँकड़े बढ़ रहे है जो खतरनाक संकेत है । ये बढ़ोतरी चौंकाती है, आंकड़े डराते हैं और हम अब भी लापरवाह बने हुए हैं। अभी कल ही CM गहलोत ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। इसे एक जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया है। नए साल का जश्न मनाने की छूट दी गई। रात एक बजे तक लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे। ऐसे में स्थिति और घातक हो सकती है।पिछले 19 महीने का जो दौर चला है , वह किसी भी रूप में त्रासदी से कम नहीं है । लोगों ने इस दौर में जिस तरह की आर्थिक यातनाएं सहन की है , वह अकल्पनीय है ।

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 30-12-2021
कुल सेम्पल- 815
पॉजिटिव- 07
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 41
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 39
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
8 माइक्रो कंटेनमेंट

खुलासा की अपील – एक पहल देश की सुरक्षा के लिए
आज सभी मिलकर एक *शपथ* लें कि अभी से बिना *मास्क* के कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकलेगा एवं अपने *परिवार* के *सदस्यों* को घर से बाहर नहीं निकलने देगा। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हम और हमारा *परिवार सुरक्षित* हो सकता है। ऐसे ही एक एक कदम बढ़ाते हुए हमारा पूरा *शहर सुरक्षित* होना शुरू हो जाएगा, जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मिले उससे हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए निवेदन जरूर करें….
*एक पहल देश की सुरक्षा के लिए*

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |