विधायक विश्नोई के अपमान को लेकर समाज ने किया सम्मेलन,दी ये चेतावनी

विधायक विश्नोई के अपमान को लेकर समाज ने किया सम्मेलन,दी ये चेतावनी

श्रीगंगानगर। गंगानगर में भाजपा वर्किंग कमेटी की बैठक में जिला प्रभारी व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई को रोके जाने के बाद किसानों में दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं। किसान आंदोलन के नाम पर विश्नोई का विरोध किया गया था। कई नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई थी। इसके बाद अब विश्नोई समाज के लोग व बड़ी संख्या में किसान एकजुट हो गए हैं। ऐसे में अब इलाके के संयुक्त मोर्चा व वाम मोर्चा से जुड़े किसान व विश्नोई समाज के साथ जुड़े किसान आमने-सामने हो गए हैं।विरोध कर रहे कुछ किसानों ने पदमपुर में सभा कर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई पर किसान आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया था अब रविवार को बिश्नोई समाज ने जैतसर के निकट गांव डाबला में बिश्नोई स्वाभिमान सम्मेलन कर किसान नेताओं पर निशाना साधा।
किसान आंदोलन की आड़ में राजनी्ति सहन नहीं होगी
वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक बिहारी लाल बिश्नोई स्वयं किसान है। वे हर समय किसानों के साथ रहे हैं। किसानों की समस्याओं को उन्होंने हर बार उठाया है।इसी कार्यक्रम में विधायक बिहारीलाल बिश्ननोई ने कहा कि वे किसान की समस्याओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही उनके इलाके में पानी नहीं लगता है, लेकिन उन्हें किसान की समस्या पता है। हमेशा विधानसभा में किसानों की समस्याएं उठाई हैं और उनका समाधान भी करवाया है। जब टिड्डियों ने हमला किया तो सरकार को जगाया।
उन्होंने किसान नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो किसान ही नहीं है वे किसानों की समस्याओं को क्या जानेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पदमपुर में सम्मान को ठेस पहुंचाई उन्हें ईश्वर माफ नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस पर भी अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान के लिए हम संघर्ष करते रहे हैं और करते रहेंगे।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम में श्रीगंगानगर बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष सुभाष कड़वासरा, जैतसर बिश्नोई सभाध्यक्ष बुधराम बिश्नोई, हनुमानगढ़ बिश्नेाई सभाध्यक्ष विक्रम धारणियां, डाबला सरपंच रजनीश जियाणी सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |