Gold Silver

परेशान युवक के आत्महत्या के प्रकरण को लेकर समाज ने सीआई को दिया ज्ञापन

 

परेशान युवक के आत्महत्या के प्रकरण को लेकर समाज ने सीआई को दिया ज्ञापन
बीकानेर। सैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीआई इंद्र कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपकर समाज केएक व्यक्ति द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में आरोपियोंकी गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया की कस्बे केनिवासी व कटक में कार्य करने वाले सत्यनारायण नाई ने अपने सेठ पर भरोसा करते हुए अपने जानकारी के कुछ लोगों के पैसे सेठ के पास जमा करवाएं हुए थे। जब सत्यनारायण ने सेठ से पैसे वापस मांगे तो उन्हें सेठ ने परेशान करना शुरू कर दिया। इस परिस्थिति में पीडि़त ने11 सितम्बर को आत्महत्या कर ली। इस संबंध में सत्यनारायण के भतीजे मनोज नाई ने दो जनों के खिलाफनामजद मामला दर्ज करवाया गया था। प्रतिनिधिमंडल मेंआशीष जाड़ीवाल, बनवारी नाई, संदीप सैन, ज्ञानारामनाई, गौतम मारु, गोपाल, सूर्य प्रकाश, भरत, विशाल,गोविंद, राकेश, मुन्नालाल आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26