
समाज सेवी उषा कंवर ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन






बीकानेर। मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक व समाजसेवी उषा कंवर के जन्मदिन पर गौ माता के लिए प्रसाद बनाया गया और गौ माता को प्रसाद खिला कर जन्मदिन मनाया जा रहा है व्यास कॉलोनी स्थित आनंद आश्रम मैं अनाथ बच्चों के साथ में मिलकर केक काटकर वह उनको बिस्किट व फल फ्रूट खिलाकर मनाया गया समाजसेवी करण सिंह ने बताया कि इस मौके पर संतोष डेलू, संध्या दिवेदी, भंवर सिंह सांखला पप्पू राम ढाका, विजय गौयतान, सुनील कसवां, शालू सेन, वीरेंद्र सिंह भाटी, कुंज बिहारी और भी काफी लोग उपस्थित रहे करण सिंह ने बताया कि बीकानेर के साथ साथ नोखा व डूंगरगढ़ में भी मनाया गया जन्मदिन


