Gold Silver

समाज सेवी पदमाराम कुलरिया का निधन

खुलासा न्यूज बीकानेर। समाजसेवी समाज के शिरोमणि संत गौ सेवी पदमाराम कुलरिया का निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही नोखा के सिलवा में शोक की लहर दौड़ गई। कुलरिया अपने पीछे तीन पुत्र व चार पौत्र का भरापूरा परिवार छोडक़र गये है। संत श्री पदमाराम जी कुलरिया जिन्होंने गौ सेवा और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिनकी समाज सेवा की प्रेरणा गांवों में हमेशा मौजूद रहेगी। संतजी ने अपने सरलता से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी दी, आज भले ही संतजी इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे लोगों के दिलों में राज करते रहेंगे। गौ सेवक संत श्री पदमाराम जी कुलरिया का सरल और सादगीपूर्ण जीवन लोगों के लिए प्रेरणादायक बना रहेगा। संतजी हमेशा सादा जीवन और उच्च विचारों पर जोर देते, सादगी और सरलता उनके पहनावे में झलकती थी। सफेद चोला और धोती का पहनावा ही उनकी पहचाना था। संतजी में आत्मविश्वास इतना था कि कठिन से कठिन काम करते थे लेकिन कठिन काम के आगे भी कभी हार नहीं मानी।

Join Whatsapp 26