
सड़क हादसे में समाजसेवी डागा गंभीर घायल,ट्रोमा में भर्ती





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल में सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिये जरूरतमंदों के रहनुमा बनकर उभरे समाजसेवी मूलचंद डागा एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिनका पीबीएम स्थित ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर मूलचंद डागा सवार रहे। इस भिड़ंत में डागा के सिर पर गंभीर चोटें आई है। डागा की पहचान एक खान व्यवसायी के रूप में भी है। कोरोना के संकट में डागा ने ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों को राशन वितरण के अलावा ओर भी जरूरत के सामान वितरित किये। उनके सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही पीबीएम में अनेक समाजसेवी पहुंच गये।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |